तिल-गुड़ और दान-पुण्य का त्योहार मकर संक्रांति अब आने को है। ऐसे में मकर संक्रांति की तैयारियां घरों में तो शुरु हो ही गई हैं, लेकिन इस त्योहार की पहचान बीते कुछ वर्षों से पतंगबाज़ी के लिए भी स्थापित हुई है। ऐसे में पतंगबाज़ों ने भी इस संक्रांति को लेकर विशेष तैयारियां की ही होंगी, वहीं संक्रांति को लेकर बाज़ार अब सज चुका है। पतंग के शौकीनों के लिए इस बार बाज़ार में एक से बढ़कर एक रंगीन पतंगों की भरमार है, जो संक्रांति पर पूर आसामान को रंगने का काम करेंगी।